सेफ्टी और नवाचार का संगम:एनटीपीसी विन्ध्याचल ईएमडी टीम ने लॉन्च किया ‘कौन अपनाएगा सुरक्षा नीति’

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विन्ध्याचल के ईएमडी विभाग ने रचनात्मकता और सुरक्षा-जागरूकता का उत्कृष्ट परिचय देते हुए अनोखे केबीसी (KBC) स्टाइल सुरक्षा क्विज़—“कौन अपनाएगा सुरक्षा नीति?” की शुरुआत की है। पूर्णतः इन-हाउस और न्यूनतम संसाधनों से विकसित इस क्विज़ ने संविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण को मनोरंजक, इंटरैक्टिव और यादगार अनुभव में बदल दिया। यह पहल गेमिफाइड सेफ्टी ट्रेनिंग की दिशा में एक नया कदम है, जो बेहतर याददाश्त, अधिक सहभागिता और सुरक्षा के प्रति गहरी समझ को बढ़ावा देती है।
इस नवाचारी मॉडल का औपचारिक शुभारंभ संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) ने वरिष्ठ प्रबंधन टीम की उपस्थिति में किया। कोर वैल्यू माह के दौरान यह पहल तेजी से केंद्रबिंदु बन गई है, जो दर्शाती है कि किस प्रकार नया सोच और सरल नवाचार कार्यस्थल की सुरक्षा संस्कृति को ऊंचाई प्रदान कर सकता है। ज्ञान और मनोरंजन के अनूठे संयोजन से तैयार किए गए इस मॉडल ने स्टेशन में प्रभावी, सुगम और कर्मचारी-हितैषी सुरक्षा जागरूकता का एक नया मानक स्थापित किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *