एनटीपीसी विन्ध्याचल में गुणवत्ता माह एवं कोर वैल्यू ‘टोटल क्वालिटी एवं सेफ्टी’ समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विन्ध्याचल में 29 नवंबर 2025 को कोर वैल्यू—टोटल क्वालिटी एवं सेफ्टी तथा विश्व गुणवत्ता माह के महीने भर चलने वाले आयोजनों का सफल समापन हुआ। पूरे माह के दौरान कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, परिवारजनों एवं छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज़, अंतर-विभागीय प्रस्तुतियाँ, वॉकाथॉन, अतिथि व्याख्यान तथा विभिन्न डेमोंस्ट्रेशन जैसे कार्यक्रमों ने गुणवत्ता एवं सुरक्षा के प्रति स्टेशन की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
मेगा सेफ्टी पेप टॉक के दौरान आकर्षक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा इन-हाउस विकसित ‘डिजि सुरक्षा’ पायलट का शुभारंभ किया गया, जो स्टेशन की स्मार्ट एवं तकनीक-आधारित सुरक्षा प्रणालियों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
समापन समारोह की अध्यक्षता संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी  एम. सुरेश, महाप्रबंधक(मेंटेनेंस एवं एडीएम),  एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम),  डी. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (टीएस) तथा डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोर वैल्यू चैंपियन प्रगीत उपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी), गुणवत्ता चैंपियन बी.एच. रामकृष्ण, अपर महाप्रबंधक(एफक्यूए), संदीप कोहली, अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) सहित अन्य विभागाध्यक्षों की उपस्थिति ने एनटीपीसी के कोर वैल्यू को और सुदृढ़ करने के सामूहिक संकल्प को दर्शाया। माहभर की गतिविधियाँ लोगों-केंद्रित उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और निरंतर सुधार की संस्कृति को स्थापित करने के प्रति स्टेशन की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *