दुद्धी, सोनभद्र। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राम नगिना फार्मेसी और नर्सिंग कॉलेज द्वारा जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।मझौली गाँव से चलकर छात्रों ने दुद्धी के श्री रामलीला मैदान से जागरूकता रैली निकाली और सबसे पहले सरकारी आसपास पहुंचकर छात्रों ने नाटक नुककड़ के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलायी। नुककड़ नाटक को देखकर डॉक्टरों,नर्सों एवं मरीजों ने नुककड़ नाटक की सराहना किया। सरकारी आसपास में डॉक्टर विनोद सिंह, डॉ मिथलेश, डॉ मुस्कान सहित अन्य ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरूकता रैली निकालने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कॉलेज के संरक्षक के रूप में उपेंद्र यादव और कार्यक्रम के संचालक के रूप में शुभांगी अग्रहरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर जागरूकता संदेशों के साथ सम्पन्न हुई। इसके बाद छात्रों द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दुद्धी में नुक्कड़ नाटक का प्रभावशाली मंचन किया गया। नाटक प्रशासन के सहयोग तथा शिक्षकगण की उपस्थिति में आयोजित हुआ। नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार की महत्वपूर्ण जानकारी सरल और प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को जागरूक करना था। इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिशान्त राव दिव्य तथा नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या आमीना नसरीन भी मौजूद रहीं। सभी सहयोगी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
