दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर सोमवार को दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली एवं अन्य विभागों का कार्य जबरन ग्राम सचिवों से कराने के विरोध में काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। ग्राम सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यप्रणाली के अनुकूल नहीं है और इससे फील्ड वर्क तथा पंचायत के नियमित कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्य सचिवों पर अनावश्यक भार डाल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर काला फीता बांधकर विरोध जताने के बाद सभी ग्राम पंचायत सचिव शांति व अनुशासन के साथ अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करते हुए और नियमित दायित्वों का निर्वहन किया। सचिवों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा,राकेश कुमार, राम नारायण, सचिन गिरी, आशा देवी, सुनील श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, अनीश कुमार सहित अन्य सचिव मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
