एनटीपीसी-साई के रोअर्स ने राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में जीते पदक 

विलासपुर हिमाचल प्रदेश ।भोपाल में रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 45वीं जूनियर एवं 8वीं इंटर स्टेट नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में एनटीपीसी साई के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया है।

टीम के 10 खिलाड़ियों ने एनटीपीसी कोलडैम के सहयोग और कोच संजीव सिंह के निर्देशन में उल्लेखनीय खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में टीम ने दो रजत पदक सहित कई सराहनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। इस कामयाबी पर एनटीपीसी कोलडैम प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कुल्लू, किन्नौर, शिमला, बिलासपुर और रामपुर से आए इन युवा रोअर्स ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन नेहा (कुल्लू) का रहा, जिन्होंने सिंगल स्कल में शानदार तकनीक दिखाते हुए रजत पदक जीता।

महिला टीम—आराधना, नव्या (किन्नौर), साक्षी और श्रेया चंदेल (बिलासपुर)—ने बेहतरीन तालमेल और ताकत का प्रदर्शन करते हुए वुमेन्स फोर (4-) इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया।

इसके अलावा प्रिया (बिलासपुर) और नम्रता (किन्नौर) की जोड़ी ने पेयर (2-) इवेंट में चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि पलक जोगट्टा (रामपुर) ने सिंगल स्कल में चौथा स्थान हासिल किया।

शिमला की गौरिका ठाकुर और श्रुति ने डबल स्कल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुँचकर अपने हुनर का परिचय दिया।

खिलाड़ियों और कोच ने एनटीपीसी कोलडैम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेशन के इस सहयोग के बिना इतने बड़े मंच पर भागीदारी करना कठिन होता।

एनटीपीसी कोलडैम, वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए NTPC-SAI सेंटर के साथ मिलकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण, संसाधन और अवसर उपलब्ध कराता आ रहा है। रोइंग जैसे चुनौतीपूर्ण खेल में हिमाचल के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना इसकी सीएसआर पहल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

टीम अब आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ नियमित अभ्यास में जुट गई है। इस सफलता ने न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि हिमाचल में रोइंग के उज्ज्वल भविष्य को भी नई दिशा दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *