सोनभद्र। अध्यक्ष, साडा/आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर राजेश प्रकाश ने 25 नवम्बर, 2025 को सिंचाई विभाग पिपरी के गेस्ट हाउस में शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के कार्यों के संबंध में सचिव/साडा/मुख्य विकास आधिकारी जागृति अवस्थी, अधिशासी अभियन्ता गण, जेई, विद्युत विभाग के एस0डी0ओ0, अवर अभियन्ता के साथ समीक्षा बैठक किये। बैठक के दौरान उन्होंने साडा द्वारा निर्माणाधीन पुलिया, सड़क, भवन, का उण्ड्रीवाल के कार्याें की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक करते हुए स्थिति का जायजा लिये। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल से समस्त सामग्रियों की खरीददारी की जाये, जेम पोर्टल से खरीददारी करते समय निष्पक्षता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान दिया जाये, इस कार्य में शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे पुल, पुलिया, सड़क व अन्य कार्य जो वन क्षेत्र में होने के कारण कार्यवाही प्रक्रिया में है, के सम्बन्ध में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य बजट के अभाव में अधूरे पड़े हैं, उस कार्य की कार्ययोजना तैयार करते हुए बजट की मांग की जाये, जिससे निर्माण कार्य को पूरा कराया जा सके। बैठक में लागत की स्वीकृति के अंतर के प्रकरण में बोर्ड के निर्णयानुसार प्रस्ताव पुनः आगामी बैठक में प्रस्तुत कर पुनः स्वीकृत कराये जाने का निर्णय लिया गया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐसे विद्यालय जिसके ऊपर से जा रही विद्युत लाईनें को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाये। उन्होंने कहा कि साडा क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण तिराहों/चौराहों/संवेदनशील स्थलों/जनपदीय सीमाओं पर सी.सी.टी.वी. कैमरों का अधिष्ठापन व व्यवस्थापन का कार्य सुनिश्चित कराया जाये, इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता न बरती जायें। ब्लॉक म्योरपुर में हाथीनाला स्थित थाना भवन के निकट हाथीनाला से विण्ढमगंज होते हुए झारखण्ड जाने वाले मार्ग पर यात्री शेड/कम्युनिटी टायलेट/पेयजल सुविधा (सोलर वॉटर पम्प के साथ) का निर्माण कार्य कराया जाना है, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाये, जिससे आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
बैठक में अध्यक्ष, साडा/आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर राजेश प्रकाश ने सोनघाटी के पास एक बड़ा गेट का निर्माण कराने, साडा ऐप बनाये जाने, कार्याें की अधिकता को देखते हुए जरूरतमंद अधिकारी व कर्मचारी को सम्बद्धीकरण करने, साडा के औड़ी स्थित भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। उन्होंने कहा कि ओबरा स्थित साडा की भूमि पर साडा कार्यालय का निर्माण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। उन्होंने कहा कि टेण्डर प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शिता तरीके से सम्पन्न कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए, टेण्डर प्रक्रिया में जिस अधिकारी/कर्मचारी स्तर से लापरवाही व शिथिलता बरती जायेगी, उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनमानस के सुविधाओं को देखते हुए कार्ययोजना तैयार किया जाये, इसके लिए जगह-जगह जरूरतमंद स्थलों के चिन्हीकरण का कार्य किया जाये, कार्ययोजना में इस तरह के कार्य सम्मिलित किये जाये, जिस कार्य से जनमानस को अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
