मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य तेज, भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर कर रहे सहयोग

डाला, सोनभद्र/ (राकेश जयसवाल) जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को समय पर और शत प्रतिशत पूरा कराने के लिए भाजपा संगठन अब सक्रिय मोर्चे पर उतर आया है। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता डाला बाजार स्थित रामलीला मैदान पहुंचे और वहां चल रहे पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत प्रगति की जानकारी ली। नगर पंचायत क्षेत्र के भाग संख्या 295, 296 और 299 में तैनात बीएलओ तथा भाजपा कार्यकर्ता लगातार लोगों को फार्म भरने और जमा कराने में सहयोग कर रहे हैं।भाजपा के मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल, मुकेश जैन, विशाल गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता घर घर जाकर 2025 व 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नामों को मिलान कर रहे हैं ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूट न जाए। मौके पर जिलाध्यक्ष ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि पुनरीक्षण के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे तत्काल लेखपाल, बीएलओ या पुनरीक्षण कार्य में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करें।उन्होंने स्पष्ट अपील की कि पुनरीक्षण फार्म सही तरीके से भरें और उसे ऑनलाइन कराना न भूलें। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए मनोयोग से प्रत्येक घर तक पहुंचकर सुनिश्चित करें कि सभी परिवारों को फार्म मिला है या नहीं। यदि किसी को फार्म उपलब्ध नहीं हुआ है तो बीएलओ से संपर्क कर तत्काल वहां तक फार्म पहुंचाया जाए।उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण ही मतदाता सूची को शुद्ध और पूर्ण करने का सबसे प्रभावी तरीका है, इसलिए हर पात्र व्यक्ति को इसमें शामिल करना ही प्राथमिकता है। भाजपा संगठन ने आश्वस्त किया है कि अभियान को पूरी गति से चलाकर निर्धारित समय सीमा में पुनरीक्षण कार्य पूरा कराया जाएगा।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *