रेजांगला युद्ध के अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सोनभद्र का भी शामिल हुआ प्रतिनिधि मंडल, उठाई गई अहीर रेजिमेंट की मांग

सोनभद्र। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित रेजांगला युद्ध के अमर शहीदों के याद में मनाए जाने वाले शौर्य दिवस पर सोनभद्र जिले से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का प्रतिनिधि मंडल भी दिल्ली पहुंचा। 1962 में हुए रेजांगला युद्ध के ‘शौर्य दिवस’ के अवसर पर अमर शहीदों को शत-शत नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि रेजांगला में 1962 के भारत-चीन युद्ध हुआ था। जो लद्दाख के दुर्गम रेजांगला दरें पर 18 नवंबर 1962 को हुआ था।

जिसमें 13 कुमायूं बटालियन की चालीं कंपनी के 120 अहिर सैनिकों ने भारी संख्या में चीनी सेना का बहादुरी से सामना किया। भीषण ठंड और संसाधनों की कमी के बावजूद, भारतीय सैनिकों ने लगभग 3,000 चीनी सैनिकों को टक्कर दी, जिसमें 1300 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए और इस युद्ध में 114 भारतीय वीर अहीर सैनिक शहीद हुए रेजांगला युद्ध 120 बीर अहीर में से करीब आधा दर्जन सैनिक विजय प्राप्त करके लौटे जिसमें से वीर सैनिक रामचंद्र यादव आज भी जीवित हैं और वह रेजंगला युद्ध की कहानी बताते-बताते भावुक भी हो जाते हैं। आज 18 नवम्बर को वीर अहीर सैनिकों की याद में शौर्य दिवस दिल्ली में मनाया गया जहाँ देश भर के तमाम सैनिक उपस्थित हुए। जहाँ सैनिकों ने अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग उठाई साथ ही उन्होंने जाति गणना कराने की भी पुरजोर मांग रखी। सोनभद्र उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने बालों में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष जगत नारायण घादव, प्रवक्ता त्रिभुवन यादव, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद यादव, विशिष्ट आमंत्रित सदस्य शिव कुमार यादव जंतर मंतर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *