रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “हर दिल में आभार” का आयोजन विद्यालय प्रांगण में हुआ। आदित्य वन्दना के साथ आरम्भ हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हिण्डाल्को संस्थान के प्रमुख समीर नायक, विशिष्ट अतिथि हिण्डाल्को मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, अति विशिष्ट अतिथि हिण्डाल्को मानव संसाधन सहायक उपाध्यक्ष व विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा तथा हिण्डालको के अन्य गणमान्य अतिथि बिजॉय सिंह , जे. एस. तिवारी, यशवन्त कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल एवं उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अति विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसी क्रम में उप-प्रधानाचार्य ने अन्य गणमान्य अतिथियों व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति का आगाज खूबसूरत भजन “नानक नाम जहाज” से हुआ तथा राधा कृष्ण को समर्पित नृत्य नाटिका “महारास” की प्रस्तुति के साथ आगे बढ़ा। सेमी क्लासिकल समूह नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। माइम द्वारा स्वयं को पहचानने तथा अपनी कमजोरी को अपनी शक्ति बनाने के संदेश का चित्रण बेहद शानदार रहा। साथ ही एकांकी “सोशल मीडिया का पारिवारिक रिश्तों पर प्रभाव” ने वर्तमान सामाजिक परिदृष्य में परिवार की अहमियत का व्यंगात्मक चित्रण प्रस्तुत किया। जहाँ एक अर हरियाणवी लोक नृत्य ने खूब तालियाँ बटोरी वहीं भगवान शंकर को समर्पित शिव तांडव नृत्य पर पूरी दर्शक दीर्घा झूमती दिखी।
प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने वार्षिक आख्या द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। जहाँ मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों की ऊर्जा व प्रतिभा की प्रशंसा की और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए नई तकनीकी का सदुपयोग करने की सलाह भी दी। वहीं विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम को बेहद शानदार बताते हुए बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया और सभी प्रतिभागियों, विद्यार्थियों व शिक्षकों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने गुरू के स्थान को सर्वोच्च बतलाते हुए विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रधानाचार्य के साथ-साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि यह प्रगति निरन्तर जारी रहेगी। एबीआईसी टीम द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम का संचालन छात्रा गरिमा जायसवाल, प्रिया कुमारी, अंकिता दुबे, रोशनी गुप्ता व छात्र सुमित एवं अनस मंसूरी ने संयुक्त रूप से किया। उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। भारत के राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम में हिण्डाल्को संस्थान के वरिष्ठ अधिकारीगण, विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य श्रीमती स्मिता साही जी, आर० सी० पाण्डेय, राजेश कुमार शर्मा, श्रीमती तनुश्री दत्ता पॉल, श्रीमती रितु भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग बेहद सराहनीय रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
