सोनभद्र, सिंगरौली। बुधवार को सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ककरी परियोजना में अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 सम्पन्न हुई। समापन समारोह के दौरान कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुनील प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही जेसीसी सदस्य अजय कुमार (सीएमएस), लाल पुष्पराज सिंह (आरसीएसएस), अशोक मिश्रा (बीएमएस), अशोक कुमार पाण्डेय (एचएमएस), सीएमओएआई से सर्वेश कुमार सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि एवं महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन), संजय सिन्हा, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (ककरी), प्रदीप कुमार जाना, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्यगण, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) ककरी, शाहिद खान, ककरी सहित अन्य क्षेत्रों के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में सुनील प्रसाद सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी एवं उन्होंने कबड्डी में उन्नत सुविधाओं की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी प्रतिभागियों को अनुशासन, समर्पण और टीम भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
ककरी टीम रही विजेता
17 से 19 नवंबर, 2025 तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एनसीएल के 12 क्षेत्रों से कुल 168 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच मुख्यालय एवं ककरी क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें ककरी क्षेत्र ने जीत हासिल की तथा दूसरा सेमी फाइनल मैच अमलोरी व जयंत क्षेत्र के बीच खेल गया जिसमें जयंत क्षेत्र ने जीत हासिल की।
इस प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में फाइनल मैच जयंत व ककरी परियोजना के बीच खेला गया जिसमें ककरी टीम ने 11 अंकों से जयंत टीम को हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में अमरजोद सिंह (ककरी) को बेस्ट रैडर, संजीव कुमार (ककरी) को बेस्ट कैचर एवं दीपक कुमार (जयंत) को ऑलराउंडर के खिताब से नवाजा गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
