सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विन्ध्याचल को 19 नवंबर 2025 को भुवनेश्वर में आयोजित 16वें राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन (नेशनल सेफ्टी कॉन्क्लेव) में प्रतिष्ठित कलिंगा एक्सीलेंस सेफ्टी अवॉर्ड प्लैटिनम श्रेणी में प्रदान किया गया। यह उपलब्धि स्टेशन के विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों और सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो कि संजीब साहा, परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रही है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज (IQEMS) द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (IPE), हैदराबाद के सहयोग से किया गया। यह मंच औद्योगिक, एमएसएमई, निर्माण एवं खनन क्षेत्रों के सुरक्षा पेशेवरों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान–प्रदान एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।
पुरस्कार का वितरण ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष श्रीमती सुरमा पाढ़ी तथा सांसद डॉ. रबीन्द्र नारायण बेहेरा द्वारा किया गया। विंध्याचल की ओर से यह सम्मान ए.के. मंडल, अपर महाप्रबंधक (एफएच), बिवाधन प्रसाद, उप महाप्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन), संजय कुमार दास, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) तथा सामरू राम कुर्रे, वरिष्ठ प्रबंधक (ईईडी) द्वारा ग्रहण किया गया। प्लैटिनम श्रेणी में यह गौरवपूर्ण उपलब्धि एनटीपीसी विंध्याचल की संचालन उत्कृष्टता, सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति और कार्यस्थल प्रथाओं में सतत सुधार के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का एक और सशक्त प्रमाण है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
