बीसीसीएल में त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 का समापन  

सीएमडी  मनोज कुमार अग्रवाल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता। पुरस्कार वितरण के साथ त्रैमासिक गतिविधियों का हुआ समापन।

NTPC

धनबाद। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय के अंतर्गत 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक आयोजित त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान – 2025 का आज बीसीसीएल मुख्यालय, कोयला भवन में ‘सतर्कता सम्मान समारोह’ के साथ समापन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना श्री निलाद्री रॉय, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अमन राज के अतिरिक्त महाप्रबंधक (सतर्कता)  सत्येन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन)  अर्पण घोष सहित कोयला भवन मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि तथा सतर्कता अभियान से जुड़े विजेता प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने बीसीसीएल के सभी विभागों और क्षेत्रों द्वारा उत्साह, अनुशासन एवं समर्पण के साथ अभियान-गत गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सतर्कता अभियानों से मिलने वाले संदेश तभी सार्थक बनते हैं जब हम उन्हें अपने दैनिक कार्य-व्यवहार में भी अपनाएँ। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बीसीसीएल जैसी व्यापक संस्था में सतर्कता, उत्पादन, गुणवत्ता और सुरक्षा से संबंधित विषय पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं और इनके प्रभावी अनुपालन व समयबद्ध क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सभी स्तर पर समान रूप से निहित है। सीएमडी ने अधिकारियों एवं कर्मियों से आग्रह किया कि वे पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा को अपने कार्यों का अनिवार्य अंग बनाएं।

निदेशक (तकनीकी–परियोजना एवं योजना) निलाद्री रॉय ने अपने वक्तव्य में कहा कि संस्थागत मजबूती तथा सतत् विकास हेतु प्रत्येक इकाई में नैतिकता पर आधारित कार्यसंस्कृति को व्यवहार में उतारना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीएल के विस्तृत खनन कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता तथा सतर्कता का महत्व और अधिक बढ़ जाता है, इसलिए सभी स्तरों पर तीव्र और निष्ठापूर्ण प्रयास आवश्यक हैं।

मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने अपने वक्तव्य में कहा कि सतर्कता का अर्थ केवल भ्रष्टाचार-निवारण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्म-संयम, अनुशासन और नैतिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संगठन में प्रत्येक निर्णय और क्रियान्वयन हमारी सामूहिक जवाबदेही का परिचायक है, और जब हम सतर्कता को अपने व्यावसायिक आचरण का हिस्सा बनाते हैं, तभी वास्तविक सुशासन स्थापित होता है।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण तथा कोल इंडिया गीत के साथ की गयी। तत्पश्चात सतर्कता अभियान के दौरान बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित जागरूकता रैलियाँ, निष्ठा-संकल्प, कार्यशालाएँ, प्रतियोगिताएँ, डिजिटल नवाचार तथा जन-जागरूकता कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत करती एक प्रेरक वीडियो प्रदर्शित की गई।

मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सतर्कता केवल एक नीतिगत विषय नहीं, बल्कि एक जीवन-मूल्य है, जिसे प्रत्येक जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी को अपने आचरण में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल में आयोजित यह अभियान नैतिकता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को कार्य-संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास रहा, और यह आवश्यक है कि सतर्कता को केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि साझा दायित्व के रूप में निरंतर आत्मसात किया जाए।

समारोह के दौरान 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक चले त्रैमासिक सतर्कता अभियान के अंतर्गत मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित प्रतियोगिताओं, अभियानों और गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं विभागों को सम्मानित किया गया। ‘बेस्ट परफॉर्मिंग एरिया’ श्रेणी में ब्लॉक-II क्षेत्र को प्रथम, वाशरी डिवीजन को द्वितीय तथा कतरास क्षेत्र को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विशेष प्रयास श्रेणी के अंतर्गत महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री अर्पण घोष, विभागाध्यक्ष (जनसंपर्क) सुश्री नीलांजना चक्रवर्ती तथा प्रशासन विभाग के कर्मी श्री दिगंबर को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बीसीसीएल सतर्कता विभाग के अधिकारियों को सतर्कता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। समापन सत्र में सीवीओ  अमन राज ने सीएमडी  मनोज कुमार अग्रवाल एवं निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना निलाद्री रॉय को सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिकृति एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में सीएमडी श्री अग्रवाल ने भी सीवीओ अमन राज को स्मृति-चिह्न प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की। धन्यवाद-ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता)  सत्येन्द्र कुमार तथा मंच संचालन वरीय प्रबंधक (सतर्कता) शादाब अहमद ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *