महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये – गीता विश्वकर्मा

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई का किया गया आयोजन

सोनभद्र। सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने आज सर्किट हाउस राबर्ट्सगंज सोनभद्र में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों को सुना, इस दौरान  सदस्य ने प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उसका ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं का किसी प्रकार से उत्पीड़न न होने पायें, इस दौरान कुल महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित तीन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसको पुलिस विभाग, प्रोबेशन विभाग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान सदस्य ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की, बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाये, उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एनीमिया से ग्रसित महिलाओं को दवा का वितरण किया जाये, इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में साईवर अपराध को रोकने हेतु विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाये और बच्चों को साईवर अपराध से बचने के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये, महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये, छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी छात्रों को छात्रवृत्ति समय से उनके खाते में हस्तान्तरित की जाये, उन्होंने कहा कि 02 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10.00 बजे विकास खण्ड चोपन जन चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 श्रीमती सरिता सिंह, सी0ओ0 श्रीमती चारू द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरियां, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र देव पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती सहित सम्बन्धित गण उपस्थित रहें। इसी प्रकार से  सदस्य द्वारा आज प्रातः वन स्टाप सेंटर एल0-2 हॉस्पिटल बाल गृह बालिका का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल गृह बालिका मे आवासित बालिकाओं की काउंसलिंग करके उन्हें घर भेजने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये और हास्पिटल में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *