हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन व प्रमाणपत्र वितरण

रेणुकूट / सोनभद्र। हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हिण्डाल्को संस्थान के क्लस्टर हेड समीर नायक एवं क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह के मार्गदर्शन तथा सी.एस.आर. प्रमुख अनिल झा के नेतृत्व में आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॅाजी पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 109 प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थीयों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, 11 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन, 100 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सोलर लैम्प और विभिन्न इण्टर कालेजों में कुल 15 सेनेटरी वेडिंग व बर्निग मशीन वितरण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के प्रति  जागरूक करने  , सक्षम बनाने, मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने और किशोरियों को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलावों के बारे में चिकित्सकीय परामर्श एवं जानकारी देकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल की छात्राओं तथा अन्य लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
   कार्यक्रम में तंरगिणी महिला मण्डल रेणुकूट के कार्यकारिणी पदाधिकारीगण सीमा सिंह, निराली पवार, मीत कुमारी , अपर्णा मिश्रा, राधा मिश्रा, शोभा सिंह,एकता शर्मा, मनीषा गौर, पुष्पा चैहान, आभा पांडे, सबिता पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा सिंह एवं कार्यकारिणी की अन्य सदस्याओं ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किशोरावस्था में सन्तुलित आहार व निजी स्वच्छता एवं तनाव प्रबन्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान देने कि जरुरत है, उन्होंने बताया कि जीवन के इस महत्वपूर्ण अवस्था में सही जानकारी का होना एक स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरे भविष्य की नींव रखता है।
   श्री झा ने अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिण्डाल्को द्वारा रोजगारोन्मुखी विभिन्न प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य तकनीकी के सहायता के लिए सीएसआर टीम प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों एवं महिलाओं के साथ हमेशा मार्गदर्शन के लिए तत्पर हैं।ग्रामीण विकास अधिकारी सुभाशीष चक्रवर्ती ने आये हुए सभी अतिथियों, महिलाओं एवं विद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रामीण विकास अधिकारी राजेश सिंह ने किया।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *