एनटीपीसी मौदा विश्वसनीय,किफायती और पर्यावरण-अनुकूल विद्युत उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध

एनटीपीसी मौदा में मीडिया मीट का आयोजन

NTPC

नागपुर । एनटीपीसी मौदा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मीडिया मीट का आयोजन किया। यह आयोजन मीडिया सहभागिता को और सुदृढ़ करने तथा हितधारकों के साथ पारदर्शी संचार को बढ़ावा देने की निरंतर पहल का हिस्सा है। इस अवसर पर मराठी, हिंदी और अंग्रेजी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स से कुल 30 मीडिया प्रकाशनों ने प्रतिभाग किया। एनटीपीसी ने वर्ष 2025 में अपने 50 वर्ष पूर्ण किए हैं, जो ऊर्जा क्षेत्र में पाँच दशकों की वृद्धि, उत्कृष्टता और राष्ट्रनिर्माण की उसकी यात्रा को दर्शाते हैं। अपने 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एनटीपीसी ने मीडिया प्रकाशनों के निरंतर सहयोग के प्रति एनटीपीसी मौदा की ओर से सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

मीडिया मीट में एनटीपीसी की वर्तमान उपलब्धियों, इसके बढ़ते हरित ऊर्जा पोर्टफोलियो, सतत विकास पहलों और अन्य ईएसजी प्रतिबद्धताओं पर चर्चा की गई। प्रस्तुति में एनटीपीसी की उस दृष्टि को भी रेखांकित किया गया। विश्व की अग्रणी विद्युत कंपनी बनने की जो भारत की विकास एवं ऊर्जा संक्रमणयात्रा को गति प्रदान करती है तथा इसके मिशन को जिसके तहत एनटीपीसी नवाचार, दक्षता और पर्यावरणीय प्रबंधन के माध्यम से विश्वसनीय, किफायतीऔर पर्यावरण-अनुकूल विद्युत उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सभा को संबोधित करते हुए हिम्मत सिंह चौहान, हेड ऑफ प्रोजेक्ट, एनटीपीसी मौदा ने स्टेशन के परिचालन और पर्यावरण प्रदर्शन की प्रमुख उपलब्धियाँ साझा कीं।

उन्होंने बताया कि 2,320 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला मौदा स्टेशन 2.55 लीटर/किलोवाट घंटे की विशिष्ट जल खपत, वित्त वर्ष 2024-25 में 93.41% राख उपयोग जैसे उल्लेखनीय परिणाम हासिल कर चुका है। उन्होंने 79,222 मीट्रिक टन बायोमास सह-दहन, 13 लाख फ्लाई ऐश ईंटों के निर्माण और 45 वर्षा जल संचयन संरचनाओं के माध्यम से 2.05 लाख घन मीटर जल संचयन जैसे हरित प्रयासों को भी रेखांकित किया। ईईएमजी और ईएमजी विभागों ने पर्यावरणीय मॉनीटरिंग, उत्सर्जन नियंत्रण, सांविधिक अनुपालन तथा सतत पर्यावरणीय निगरानी में हुई प्रगति प्रस्तुत की। अधिकारियों ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की पहलों शून्य-अपशिष्ट टाउनशिप मॉडल, बायोमीथनेशन प्लांट संचालन तथा मौदा नगर पंचायत के साथ अपशिष्ट पुनर्चक्रण सहयोगपर भी प्रकाश डाला।

बैठक में अधिकारियों और विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल क्षेत्रों में की गई सीएसआर उपलब्धियों को प्रदर्शित किया तथा यह भी रेखांकित किया कि इन पहलों के माध्यम से एनटीपीसी मौदा किस प्रकार लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। मीडिया मीट का समापन मीडिया प्रतिनिधियों और एनटीपीसी मौदा अधिकारियों के बीच इंटरैक्टिव संवाद सत्र के साथ हुआ। मीडिया मीट में हिम्मत सिंह चौहान, हेड ऑफ प्रोजेक्ट, एनटीपीसी मौदा प्रदीप बलवंत परांजपे, जीएम (प्रोजेक्ट), सुनील चंद्र दास, जीएम (मेंटेनेंस), सागर रंजन साहू, हेड ऑफ एचआर तथा मानव संसाधन, ईईएमजी, ईएमजी और सीएसआर विभागों के कर्मचारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *