बर्नपुर।ग्रामीण अवसंरचना को सशक्त बनाने और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस्को स्टील प्लांट ने नकरासता गाँव में एक नया सामुदायिक भवन बनाकर अपनी सीएसआर उपलब्धियों में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ा है। लगभग ₹12 लाख की लागत से निर्मित यह भवन 18 नवंबर 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में उद्घाटित किया गया।

उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार मिश्रा, सीजीएम (इलेक्ट्रिकल) ने भवन का औपचारिक उद्घाटन किया और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आई एस पी सदैव समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता सुधारने हेतु ऐसी सामुदायिक संरचनाओं के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रदीप्तो बनर्जी, जीएम (एस्टेट); राजेश गुप्ता, डीजीएम (टीएस); पवन कुमार सिंह, एजीएम (सीएसआर); तथा अभिषेक कुमार शौर्य, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया।
नक्रासता में निर्मित यह सामुदायिक भवन हाल के वर्षों में आई एस पी द्वारा बनाए गए कई ऐसे उपयोगी ढांचों में से एक है, जो ग्रामीण बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक आयोजनों और सामुदायिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करते हैं। इस प्रकार की सुविधाएँ ग्रामीण समुदायों को एक साझा और सुदृढ़ मंच प्रदान करती हैं।
स्थानीय निवासियों ने आई एस पी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि यह भवन गाँव की एक लंबे समय से लंबित आवश्यकता को पूरा करता है। ग्रामीणों के अनुसार यह भवन विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए गतिविधियों और आयोजनों का केंद्र बनेगा, जिससे सामुदायिक सौहार्द और सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा।
आई एस पी अपनी ऐसी जनोन्मुखी पहलों के माध्यम से क्षेत्र में जिम्मेदार और सहभागी कॉर्पोरेट नागरिक की भूमिका निभाते हुए सामाजिक उत्थान के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को निरंतर सुदृढ़ कर रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
