300 फीट गहराई में रेस्क्यू जारी,कमिश्नर–IG–NDRF DIG मौके पर

ओबरा/सोनभद्र-: बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम बड़ा हादसा उस समय हुआ जब रासपहाड़ी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में पहाड़ी का विशाल हिस्सा अचानक टूटकर लगभग 300 फीट नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा और कई मजदूर मलबे में दब गए।हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीशनल एसपी, एसडीएम, सीओ ओबरा, एडीजी, विंध्याचल मंडल के कमिश्नर राजेश प्रकाश, आईजी आरपी सिंह और एनडीआरएफ के डीआईजी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए और रातभर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत-बचाव अभियान में जुटी रहीं।भारी चट्टानों और गहरी खदान के कारण रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अब तक एक मजदूर का शव बरामद कर मोर्चरी भेजा जा चुका है, जबकि शेष मजदूरों की तलाश लगातार जारी है। इस हादसे ने खनन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, निरीक्षण प्रक्रिया, अवैध खनन, फर्जी पट्टों और सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहाँ सुरक्षा नियमों के विपरीत करीब 300 फीट नीचे ब्लास्टिंग की जा रही थी, जबकि स्थानीय लोग पहले ही जोखिम को लेकर कई बार चेतावनी दे चुके थे।

NTPC

प्रशासन ने घटना के बाद थाना ओबरा में मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम गठित कर दी है और खनन में लापरवाही तथा जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, तुरंत सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की मदद से रात में ही रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *