सोनभद्र, सिंगरौली। सुहासिनी संघ के प्रमुख वार्षिक आयोजन इंद्रधनुष मेला 2025 का भव्य शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एवं कार्यकारी निदेशक (पी एम) गौतम देव तथा श्रीमती बिपाशा देव, अध्यक्षा, उत्तरा महिला क्लब द्वारा किया गया। “सपने साथ रंग के” थीम पर आधारित इस रंगारंग मेले ने विंध्यनगर टाउनशिप को एक जीवंत कैनवास में बदल दिया, जिसमें संस्कृति, सामुदायिक सहभागिता और सतत विकास का सुंदर संगम देखने को मिला।


इस कार्यक्रम का आयोजन संजीब कुमार साहा, परियोजना (विंध्याचल) के दूरदर्शी नेतृत्व तथा सुहासिनी संघ की अध्यक्षा, श्रीमती चित्रलेखा साहा के मार्गदर्शन में किया गया। उद्घाटन समारोह में ऊर्जावान बैंड प्रस्तुति और आकर्षक फ्लावर कैनन स्वागत ने पूरे वातावरण को उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम में अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक (रिहंद); संदीप नाइक, कार्यकारी निदेशक (सिंगरौली), संजय असाटी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण–रिहंद) सहित रिहंद व सिंगरौली की लेडीज क्लब्स की वरिष्ठ पदाधिकारीगण तथा एनटीपीसी विंध्याचल से ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) तथा राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) एवं प्रबंधन टीम के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद सीएसआर पहल के अंतर्गत 14 सिलाई मशीनें उन लाभार्थियों को वितरित की गईं, जिन्हें यूनियन रूरल सेल्फ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, सिंगरौली के सहयोग से कौशल प्रशिक्षण दिया गया था। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा केक कटिंग, बलून रिलीज़ तथा एनटीपीसी विंध्याचल की वार्षिक सीएसआर पत्रिका “विंध्य अभ्युदय” का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों ने गेम्स, पीआर एवं पीएंडएस सहित विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया, जो समुदाय की रचनात्मकता और उत्साह को दर्शाते थे। सांस्कृतिक संध्या मेले का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें 156 कलाकारों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डी पी एस विंध्यनगर द्वारा इंद्रधनुष के प्रत्येक रंग के जीवन में महत्व पर आधारित नाट्य प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई। सुहासिनी संघ, वेलफेयर विंग, बाल भवन और स्थानीय विद्यालयों की प्रस्तुतियों ने उत्सव में और भी रंग भर दिए। हजारों लोगों ने लेक पार्क क्षेत्र में पहुँच कर इस रंग बिरंगे और हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण का आनंद लिया। नगर अनुरक्षण, मानव संसाधन, आई टी एवं प्रचालन एवं अनुरक्षण सहित विभिन्न विभागों के सुचारू सहयोग से मेले का पहला दिन अत्यंत सफल रहा। इंद्रधनुष मेला 2025 ने समावेशिता, संस्कृति और सामुदायिक एकता की सुंदर मिसाल पेश की — एक ऐसा उत्सव जिसने पूरे टाउनशिप को एकता, रचनात्मकता और साझा सपनों के रंगों से जोड़ दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
