8 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे लेखपाल, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा

दुद्धी सोनभद्र। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले दुद्धी तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने अपनी लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर आज शनिवार को तहसील प्रांगण के बरामदे में सामूहिक धरने पर बैठे , इससे पहले लेखपालों ने मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन पदोन्नति वेतनमान उन्नयन और विभिन्न अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की मांग की थी। लेखपालों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से पदोन्नति डीपीसी स्टेशनरी भत्ता मोटरसाइकिल भत्ता तथा विशेष वेतन भत्ता जैसी प्रमुख मांगों पर विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इससे फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
   उन्होंने बताया कि लगभग 3000 लेखपाल अपने परिवारों से 500 से 1000 किलोमीटर दूर पोस्टिंग के कारण तनाव झेल रहे हैंए जबकि 2018 के शासनादेश के अनुसार निर्धारित  अंतर्जनपदीय अनुमंडलीय स्थानांतरण सूची अभी तक जारी ही नहीं की गई है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा  कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद राजस्व निरीक्षक पदों पर चयन हेतु वर्ष 2025दृ26 की डीपीसी प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो पाई है। इन्हीं मांगों के समाधान को लेकर आज हम सभी लेखपालों ने तहसील परिसर समाधान दिवस कक्ष के बाहर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे है। धरने में अन्य कर्मचारियों ने चेतावनी ने देते हुए कहा कि यदि मांगों पर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन को आगे और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन लेखपाल कुंदन कन्नौजिया के द्वारा किया गया। इस दौरान लालमणि सरोज मंत्री, रमेश मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज कनौजिया कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अमरजीत कुमार उप मंत्री, सौरभ कुमार कोषाध्यक्ष, हौसिला सिंह, प्रवीण पटेल, संतोष यादव ,रेशमा, अनीता जायसवाल, सुशील पाण्डेय, विशाल वर्मा, अभिषेक पाण्डेय सहित काफी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *