धूमधाम से मनाया गया एनटीपीसी बरौनी का 8वां स्थापना दिवस

बेगूसराय।एनटीपीसी बरौनी में 8वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में प्रशासनिक भवन के सम्मुख  जयदीप घोष, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी बरौनी) द्वारा एनटीपीसी ध्वजारोहण किया गया एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

समारोह में परियोजना प्रमुख ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए बताया कि 15 दिसंबर, 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन का ट्रांसफर बीएसपीजीसीएल द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड को हुआ था। तब से लेकर आज तक एनटीपीसी बरौनी परियोजना कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए कामयाबी की बुलंदियाँ हासिल कर रही है।

तकनीकी तौर पर उन्होंने बताया कि एनटीपीसी बरौनी परियोजना ने कई गौरवपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, जिनमें मुख्यतः वित्तीय वर्ष 2025-26 में राख उपयोगिता 119.01%, पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण के लिए जल-जीवन-हरियाली योजना तथा अन्य प्रयासों के माध्यम से अब तक लगभग 80,000 पौधों का रोपण किया गया है।

एनटीपीसी बरौनी बिजली उत्पादन के अलावा समीपवर्ती क्षेत्र के सामुदायिक विकास के लिए निरंतर कल्याणकारी गतिविधियों का संपादन कर रही है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेल, दिव्यांगजन समर्थन तथा आपदा के दौरान राहत से संबंधित आवश्यकतानुसार कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है।

वर्तमान में एनटीपीसी बरौनी की कोयला आधारित 250 मेगावाट की दो इकाइयाँ ऑपरेशनल हैं, जिनका 100% बिजली उत्पादन बिहार राज्य को जाता है।

हरित ऊर्जा की दिशा में एनटीपीसी बरौनी में 2.5 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा, हरित ऊर्जा के तहत 1000 मेगावाट-घंटे क्षमता वाले बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की स्थापना भी की जा रही है, जो चार घंटे तक 250 मेगावाट बिजली प्रदान करने में सक्षम होगा।

इस अवसर पर उत्कर्ष स्कॉलरशिप के तहत बरौनी प्रखंड के 23 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालयों के सत्र 2025-26 में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले कुल 170 मेधावी बच्चों को उत्कर्ष स्कॉलरशिप प्रदान की गई। प्रति लाभार्थी 3000 रुपये की एकमुश्त स्कॉलरशिप राशि सभी लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।

एनटीपीसी बरौनी स्थापना दिवस के हर्षोल्लास में परियोजना प्रमुख के साथ सभी महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने केक काटकर एवं नीले और सफ़ेद गुब्बारे आसमान में छोड़कर भाग लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *