बेगूसराय में लगेगी 89 हाई मास्ट लाइट,एनटीपीसी बरौनी व जिला प्रशासन के बीच हुआ समझौता 

बेगूसराय।एनटीपीसी बरौनी की सामुदायिक गतिविधियों के तहत शुक्रवार को एक अहम समझौता हुआ। इसके तहत पूरे जिले के प्रमुख स्थानों – चौक-चौराहों, खेल मैदानों, बाजारों और सामुदायिक स्थलों पर 89 हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। लगभग पाँच करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट से जिले की तस्वीर रोशन होने वाली है।

हाई मास्ट लाइट लगाने संबंधी सहमति पत्र एनटीपीसी बरौनी की ओर से परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला को सौंपा।

बेगूसराय एक बाढ़ प्रभावित जिला है। बरसात के समय या बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों को ऊँचे और सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से ठहरना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोग सड़कों या खुले स्थानों पर रोशनी के लिए इकट्ठा होते हैं। हाई मास्ट लाइटें लगने से न केवल सुरक्षित और रोशन क्षेत्र उपलब्ध होंगे, बल्कि आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में भी मदद मिलेगी।

इस परियोजना के माध्यम से सामुदायिक सुरक्षा और सुविधाओं को और मजबूत करेगी। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य का निष्पादन डिपॉज़िट वर्क आधार पर किया जाएगा। स्थापना की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी, जबकि फंडिंग एनटीपीसी बरौनी द्वारा दी जाएगी।

इस अवसर पर एनटीपीसी की ओर से एचओएचआर श्री सरोज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक श्री के.एन. मिश्रा तथा जिला प्रशासन से डीडीसी प्रवीण कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

इस परियोजना के पूरा हो जाने पर जिले में सामुदायिक आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा। रोशनी से सुसज्जित चौक-चौराहे और बाजार न केवल सामाजिक गतिविधियों को सशक्त बनाएंगे बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति देंगे। बच्चों को खेलकूद के लिए अधिक समय और सुरक्षित माहौल मिलेगा, जिससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में जीवन स्तर और बेहतर होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *