तंडवा, चतरा । एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, देशभक्ति और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर टाउनशिप के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दिन की शुरुआत सुबह 8:30 बजे बाल भवन में वसुंधरा लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली आचार्य द्वारा ध्वजारोहण से हुई। सुबह 9:00 बजे प्रशासनिक भवन में जीएम (O & M) राजीव कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य समारोह उड़ान स्टेडियम में हुआ, जहां हेड ऑफ प्रोजेक्ट एस.के. सुवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।उड़ान स्टेडियम के कार्यक्रम में जीएम (मेंटेनेंस) अजय खेलकर एवं जीएम (प्रोजेक्ट) दीपक दलेई सहित वसुंधरा लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं, मीडिया प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीआईएसएफ के जवान, प्रशासनिक अधिकारी, विक्रेता, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत से हुई, जिसके बाद सीआईएसएफ यूनिट का निरीक्षण एवं एचओपी का प्रेरणादायक संबोधन हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुति में डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य तथा वसुंधरा लेडीज़ क्लब वेलफेयर के बच्चों द्वारा जोशपूर्ण सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद मेधावी कर्मचारियों को जीएम मेरिटोरियस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, सीआईएसएफ की अग्निशमन प्रदर्शनी, रिफ्लेक्स शूटिंग और एनटीपीसी बनाम सीआईएसएफ की मैत्रीपूर्ण रस्साकशी से हुआ, जिसमें सीआईएसएफ टीम विजेता रही। पूरा दिन देशभक्ति, एकता और सामुदायिक भावना का अद्भुत उदाहरण रहा, जिसमें एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परिवार ने राष्ट्र की प्रगति के प्रति अपना संकल्प दोहराया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
