सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने 15 अगस्त, 2025 को देश की 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 08.00 बजे घ्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अन्य सम्मानित नागरिकगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश के अमर शहीद बलिदानियों को याद करने का दिवस है, जिनके कठिन संघर्ष के कारण हमें यह आजादी मिली है, उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जनमानस में अपने घरों पर तिरंगा झण्डा लगाने के साथ ही तिरंगा यात्रा भी जनपद में निकाली गयी, प्रत्येक नागरिकों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जगाना, इस तिरंगा यात्रा का प्रमुख उद्देश्य रहा है। इसके पश्चात कलेक्टेªट परिसर के गाॅधी उद्यान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर लाधिकारी(नमामि गंगे) रोहित यादव सहित अन्य अधिकारी व कलेक्ट्रेट के कार्मिकगण ने भी गाॅधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा राबर्ट्सगंज मेें प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव कुमार गौंड़ द्वारा ध्वजारोहरण व वृक्षारोपण किया गया, विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित सुन्दर नृत्य व गानों की प्रस्तुति की गयी, जिसका वहां पर उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री, सांसद, जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा के 19
लोगों को नियुक्ति पत्र, गोता खोरों को प्रशस्ति-पत्र व प्रोत्साहन राशि, प्रगतिशील किसान, बी0एल0ओ0, एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं को, बेसिक शिक्षा विभाग के कार्मिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित कियें, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक, खेल विभाग के खिलाड़ी, ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मनित कियें।

इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सब लोग 79वाॅ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, जनपद में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में जनमानस ने तिरंगा यात्रा निकाली व वीर शहीदों को नमन भी किये, जिसमें जनपद के भी वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी है। इस अवसर पर सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि 79वाॅ स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व देश के अमर शहीद बलिदानियों को यादव करने का दिन है, जिन्होंने कठिन संघर्षों के बाद गुलाम देश को आजाद करने में प्रमुख भूमिका निभायी है, हमें उन क्रातिकारी बलिदानियों को नहीं भूलना चाहिए। इस असवर पर मंत्री ने विशिष्ट स्टेडियम तियरा में वृक्षारोपण किये व तीरंदाजी में भी भाग लियें। इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों के प्रति आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, मोहन कुशवाहा, उपाध्यक्ष भाजपा रमेश पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डायट ऋचा ओझा ने कार्यक्रम का सफल संचालन की। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय सहित सम्मानित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
