औरंगाबाद । एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना) में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एल. के. बेहेरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित । समारोह का शुभारंभ एल. के. बेहेरा द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इसके पश्चात उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, डीजीआर गाईस, बाल भारती पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गरिमापूर्ण परेड से ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार किया। अपने संबोधन में श्री बेहेरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “भारत के विकास और विद्युत आपूर्ति में एनटीपीसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।” उन्होंने संयंत्र की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सभी विभागों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
इस अवसर पर स्वरा महिला संघ, केंद्रीय विदयालय, बीबीपीएस और बाल भवन के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने अपने कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों के असाधारण योगदान के लिए उन्हें ‘BUH मेरिटोरियस अवॉर्ड’ और ‘पावर एक्सेल’ से सम्मानित किया गया।
समारोह में के.डी. यादव, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अनिल कुमार टी.सी., महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफ.एम.), राघवेंद्र सिंह, उप कमांडेंट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, तथा स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती आरती बेहेरा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
