रेणुकूट,। रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा इनर व्हील के साथ मिलकर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ रोटरी बाल शिक्षा निकेतन, मुर्धवा में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में रोटरी अध्यक्ष रों. सुनील कांत पाण्डेय एवं इनर व्हील की अध्यक्षा उदिता बनर्जी ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं नृत्य प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रोटरी क्लब रेणुकूट के अध्यक्ष ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम की महत्ता बताते हुए उन्हें देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हमें अपने राष्ट्र की अखंडता, एकता और प्रगति के लिए निरंतर योगदान देने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने यह भी कहा कि बाल शिक्षा ही देश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है और रोटरी क्लब इसी दिशा में निरंतर कार्यरत है।” कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों,अभिभावकों एवं आस-पास के लोगों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर राष्ट्र के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई एवं अध्ययन सामग्री वितरित की गई। सभी ने मिलकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के साथ आज़ादी के इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रेणुकूट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
