सोनभद्र, सिंगरौली। गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से 10 अधिकारी और 68 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से मुख्य प्रबंधक (सिविल) अमरनाथ राम, वरीय निजी सहायक (भू सम्पदा विभाग), बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुपरवाइजर (टेलिकॉम ई एंड टी), श्याम लाल पाल, पंप ऑपरेटर (नगर प्रशासन), बनारसी प्रसाद बसोर एवं पंप ऑपरेटर (नगर प्रशासन), हजारी सेवानिवृत्त हुए।
इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में एनसीएल मुख्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी. साईराम, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।
अभिनंदन समारोह के दौरान एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बी. साईराम ने सेवानिवृत्त कर्मियों को कंपनी की उरोत्तर प्रगति में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके सुखद और स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस दौरान निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों की पूर्ति को अपूर्णीय बताते हुए उनके आगामी मंगल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) सुनील प्रसाद सिंह ने एनसीएल के विकास में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के अतुलनीय योगदान की सराहना की एवं उन्हें स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन हेतु शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने अपने कार्यकाल की स्मृतियों को साझा किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों से जुड़े संस्मरण एवं विचार व्यक्त किए।अंत में सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से संबंधित उपादेय भेंट किए गए।एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किए गए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।