एनटीपीसी कोलडैम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

विलासपुर। एनटीपीसी कोलडैम परियोजना परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय, उत्साहपूर्ण और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोलडैम श्री सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख ने संविधान के मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की वास्तविक शक्ति उसकी विविधता में निहित एकता और सुदृढ़ लोकतांत्रिक परंपराओं में है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया तथा सतत विकास, ऊर्जा सुरक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एनटीपीसी कोलडैम द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया।

NTPC

इस कार्यक्रम में संगिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती रेखा ठाकुर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एस. एस. राव, मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती मंगला हरिन्द्रन, डीसी सीआइएसएफ विनोद कुमार, प्राचार्य डीएवी जमथल श्रीमती दीपिका शर्मा, एनटीपीसी कोलडैम के सभी विभागाध्यक्ष व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे| 

कार्यक्रम का सांस्कृतिक सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों ने भारत की विविधता, संवैधानिक मूल्यों और भारतीय सेना के अदम्य साहस को दर्शाती कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी| पिछले वर्ष, एनटीपीसी ने अपने 50 गौरवशाली वर्ष पूरे किए। इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष में एनटीपीसी कोलडैम से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  अंत में एनटीपीसी कोलडैम के उन कर्मचारियों को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुबंध कर्मचारियों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त एनटीपीसी कोलडैम की ‘उत्कर्ष छात्रवृत्ति योजना’ के अंतर्गत चयनित मेधावी बच्चों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *