सोलापुर । 26 जनवरी 2026: एनटीपीसी सोलापुर में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन 26 जनवरी 2026 को टाउनशिप स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्टेडियम में अत्यंत उत्साह, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। प्रातःकाल से ही संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.जे.सी. शास्त्री, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सोलापुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी तथा इसके पश्चात भव्य परेड का निरीक्षण किया। परेड में नोट्रे डैम एकेडमी के नन्हे बच्चों, डीजीआर सुरक्षा कर्मियों एवं सीआईएसएफ के जवानों ने अनुशासन, जोश और समन्वय के साथ कदमताल करते हुए प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके उपरांत बालभवन एवं नोट्रे डैम एकेडमी के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने उत्साहपूर्वक तालियों के साथ सराहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई थीम आधारित झांकियां रहीं। इन झांकियों के माध्यम से विभागों ने अपने दैनिक कार्यों, जिम्मेदारियों एवं योगदान को रचनात्मक और प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गौरव, एकता एवं प्रेरणा के भाव के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी जनों के मन में देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
