एफआरसीटी ने बेटी विवाह शगुन योजना के तहत किया स्थलीय निरीक्षण

सोनभद्र। घोरावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरौल में फ़ास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) की प्रांतीय कोर टीम की सदस्य  रानी सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष डॉ रमेश कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष  शरीफ अहमद, प्रदेश कोर टीम से  अरुण सिंह कुशवाहा, मनोज सिंह,  मुख्तार अंसारी के द्वारा एफआरसीटी के बेटी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत लाभार्थी जनपद सोनभद्र के निवासी  संतोष कुमार ग्राम खजुरौल पोस्ट पनौली घोरावल सोनभद्र के घर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया।
बेटी विवाह शगुन योजना में दूसरा सहयोग 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
लाभार्थी जो कि पेशे से एक किसान हैं ,उनसे समस्त आवश्यक जानकारी, बैंक खाता विवरण और अन्य समस्त प्रपत्र प्राप्त किया गया।
 संस्था के संस्थापक महेन्द्र वर्मा की इस महान सोच से अब कोई भी बेटी किसी पिता या समाज के लिए बोझ नहीं रहेगी। इस अवसर पर रानी सिंह ने एफआरसीटी के पारदर्शी और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों के बारे में सभी को अवगत कराया। अरुण सिंह कुशवाहा ने कहा कि एफआरसीटी परिवार के लगभग 16 हजार सदस्य निर्धारित राशि  संतोष कुमार  के खाते में भेजकर लगभग 1.50 लाख रुपए तक का आर्थिक सहयोग करेंगे। भौतिक सत्यापन के इस अवसर पर समस्त टीम के सत्यापनकर्ताओं द्वारा बेटी पूनम पटेल को उसके सुखद वैवाहिक जीवन की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *