एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में 76वाँ गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

चतरा। 26 जनवरी 2025 को एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में 76वाँ गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया।  मुख्य कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा के आउटडोर स्टेडियम “उड़ान” में किया गया। मुख्य महाप्रबंधक संजीब कुमार सुवर ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने नॉर्थ करणपुरा की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि आगामी दिनों में यूनिट 3 से विद्युत उत्पादन कार्य शीघ्र पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि यह सभी कर्मचारियों, एजेंसियों, स्थानीय प्रशासन, प्रभावित गाँवों, और सीआईएसएफ के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।

जीएम (O&M),  राजीव कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज उद्गम भवन में सुबह 8:50 बजे फहराया और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एवं डीजीआर सुरक्षा दल ने सलामी दी। इस अवसर पर Vasundhara Ladies Club, President श्रीमती दीपाली आचार्य ने सुबह 8:00 बजे बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य महाप्रबंधक ने स्टेशन की प्रमुख उपलब्धियाँ साझा कीं, जिनमें दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 96.33% प्लांट लोड फैक्टर (PLF) और 100% डिक्लेयर्ड कैपेसिटी (DC) शामिल हैं। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना की और सभी योगदानकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस दौरान केऔसुब के फायर विंग ने अपनी अग्निशमन उपकरणों से तिरंगे रंग के पानी की बौछार की और आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े। साथ ही, सीआईएसएफ के जवानों ने रीफलेक्स शूटिंग और राइफल ड्रिल का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जीएम मेरिटोरियस अवॉर्ड, पावर एक्सेल पुरस्कार, उत्कर्ष मेरिट छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए। सीआईएसएफ के परेड दल को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।  संजीब कुमार सुवर – मुख्य महाप्रबंधक, नॉर्थ करणपुरा, पी. एस. श्रीजीत, डिप्टी कमांडेंट  राजीव कुमार सिन्हा – जीएम (O&M)  रवींद्र शर्मा – जीएम (फ्यूल मैनेजमेंट)  मुकुल राय – जीएम (मेनटेनेंस)  विजय शंकर दुबे – जीएम (प्रोजेक्ट) नीरज रॉय – एजीएम (एचआर)  जुनैद जावेद – एजीएम (टीएस)  लेडीज क्लब की प्रतिनिधि: श्रीमती दीपाली आचार्य – अध्यक्ष श्रीमती विनीता सिन्हा – उपाध्यक्ष श्रीमती सरीता राय – वेलफेयर इंचार्ज श्रीमती रेणु दुबे इसके अलावा, डीएवी पब्लिक स्कूल, टंडवा के प्रधानाध्यापक, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, और कर्मचारी अपने परिवार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख, नीरज रॉय ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *