एनटीपीसी नवीनगर में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

औरंगाबाद ।एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्लम पावर स्टेशन में हर्ष और उल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक श्री एल के बेहेरा ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

समारोह की शुरुआत  एल. के. बेहेरा ‌द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। इसके पश्चात, उन्होंने केंद्रीय औ‌द्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, डीजीआर गाईस, बाल भारती पब्लिक स्कूल और केंद्रीय वि‌द्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गरिमापूर्ण परेड से गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  एल.के. बेहेरा ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐ दी और कहा की ” भारत को और शक्तिशाली और समृ‌द्धि राष्ट्र के रूप में विकसित करने में एनटीपीसी का अहम् योगदान हैं। अपने संबोधन में उन्होंने संयंत्र की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए सभी विभागों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

ज्ञातव्य हो की  एल के बेहेरा ने इस महीने ही एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख का पद ग्रहण किया है। एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले, बेहेरा एनटीपीसी सिंगरौली में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) के रूप में कार्यरत थे। एनटीपीसी में उन्हें तीन दशकों से भी ज्यादा का अनुभव है।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्वरा महिला संघ, केंद्रीय वि‌द्यालय, बीबीपीएस और बाल भवन के छात्रों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक नृत्य और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस समारोह का प्रमुख आकर्षण एनटीपीसी कर्मचारियों और सी. आई. एस. एफ कर्मियों के बच्चों दद्वारा प्रदर्शित कराटे प्रदर्शन था। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय औ‌द्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रभावशाली शस्त्र और अग्नि सुरक्षा अभ्यास भी प्रस्तुत किए।

कर्मचारियों के असाधारण योगदान को सम्मानित करने के लिए उन्हें BUH मेरिटोरियस अवार्ड्स से अलंकृत किया गया। यह कार्यक्रम अनेक सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिनमें  के. डी. यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन और अनुरक्षण),  ऐ के त्रिपाठी, महाप्रबंधक प्रचालन),  राघवेंद्र सिंह, डेप्युटी कमांडेंट, केंद्रीय औ‌द्योगिक सुरक्षा बल, और श्रीमती आरती बेहेरा, स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा शामिल थे। समारोह का समापन श्री रॉय थॉमस, एजीएम (एचआर) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *