हिण्डाल्को रेणुकूट में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

रेणुकूट। हिण्डाल्को, रेणुकूट सेफ्टी विभाग द्वारा 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार दिनांक 4 मार्च को संस्थान के मुखिया समीर नायक के द्वारा भगवान श्री विश्वकर्माजी के पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्लांटों के हेड जयेश पवार, राजेश कपूर, अजय सिन्हा, जयश्री तिवारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण तभा भारी संख्या में सहकर्मीगण उपस्थित थे।

पूजा के उपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेफ्टी हेड जयश्री तिवारी ने सुरक्षा शपथ दिलाई एवं सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी।

समीर नायक के संग जयेश पवार, जयश्री तिवारी और अजय सिन्हा ने सुरक्षा ध्वज फहराया।  समीर नायक ने बताया कि 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना को जाग्रत करना तथा उन्हें बार-बार याद दिलाना कि व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक सुरक्षा का क्या महत्त्व है। उन्होंने होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने में सभी को सामूहिक सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने बताया कि सुरक्षा की संस्कृति विज़िबल होने के साथ-साथ जीवंत भी होना चाहिए।

उद्घाटन समारोह के समापन पर सुरक्षा विभाग के  डॉ० प्रदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन फायर ड्र्लि एवं रेसक्यू प्रतियोगिता का आयोजन सेफ्टी ग्राउन्ड में किया गया। इस प्रतियोगिता में अल्युमिना, रिडक्शन, फैब्रीकेशन तथा यूटीलिटीज़ एवं ब्वायलर की कुल चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक कर्नल रोहित शर्मा, अजय सिन्हा एवं डा0 रीना चौहान थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से अल्युमिना  प्लांट की टीम के अंकित तिवारी, सैयद अली व कुलदीप तथा यूटीलिटीज़ एवं ब्वायलर की टीम के अमन तिवारी, शुभम तिवारी व बृज किशोर ने जीता जबकि द्वितीय स्थान पर रिडक्शन प्लांट के अनुराग पाण्डेय, दिनेश यादव व राहुल प्रजापति की टीम रही तथा तृतीय स्थान फैब्रीकेशन प्लांट के अमित तिवारी, अजय पाण्डेय व इरफान अली की टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन पार्थ पुरवार एवं सुरेश शुक्ला ने किया। प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहकर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। विजयी टीमों के नामों की घोषणा रिडक्शन प्लांट के हेड  जयेश पवार के द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *