एनटीपीसी खरगोन में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समारोह का शुभारंभ 

खरगोन। एनटीपीसी खरगोन में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष के राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समारोह का विषय “सुरक्षा और स्वास्थ्य विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण है” है, जिसे पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रचारित किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वकर्मा मंदिर में पूजा और अर्पण के साथ आशीर्वाद लेने से हुई। इसके बाद सम्माननीय मुख्य परियोजना खरगोन द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया। सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र से सीडी बे क्षेत्र तक एक रैली आयोजित की गई, जिसमें एनटीपीसी के कर्मचारी, विभाग प्रमुख,  एच. एल. चौधरी (डीसी, सीआईएसएफ),  श्रीकांत त्यागी (एसी, सीआईएसएफ-फायर), सुरक्षा निरीक्षक (सीआईएसएफ) और अग्निशमन निरीक्षक एवं सहयोगी शामिल रहे। इस रैली का संचालन शुभाशीष बोस, मुख्य परियोजना खरगोन द्वारा किया गया।

पश्चात सीडी बे क्षेत्र में एक सभा आयोजित की गई।  संजय कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबन्धक (सुरक्षा) ने उद्घाटन भाषण और सुरक्षा प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर शुभाशीष बोस, मुख्य परियोजना खरगोन और  वी. मोहन, महाप्रबन्धक (संचालन और अनुरक्षण) ने मंच को संबोधित किया और सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन  एस. एन. गवई, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

खरगोन एसटीपीएस, जो सुरक्षा प्रथाओं के पालन में एक प्रतिष्ठित स्टेशन है, पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत कर्मचारियों, श्रमिकों और स्टेशन से जुड़े सभी लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *