मॉयल इंडिया लिमिटेडके मनसर खदान में 54वीं अंतरक्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता संपन्न

नागपुर ।मॉयल इंडिया लिमिटेड के मनसर खदान में संपन्न 54वीं अंतरक्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता (54th Zonal Mine Rescue Competition) संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता दिनांक 12.10.2025 से 14.10.2025 तक मॉयल इंडिया लिमिटेड एवं वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में वेकोलि, मॉयल इंडिया लिमिटेड, एचसीएल, आरसीसीएल और एवं सनफ्लैग की कुल 14 टीमों ने भाग लिया। इनमें 12 पुरुष टीमें तथा 02 महिला टीमें शामिल थी।

प्रतियोगिता में पुरुष श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान वेकोलि, नागपुर क्षेत्र को तथा ओवरऑल द्वितीय स्थान वेकोलि, चंद्रपुर क्षेत्र को मिला, वही ओवरऑल तृतीय स्थान मॉयल इंडिया लिमिटेड की टीम ने हासिल किया। महिला श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान वेकोलि महिला टीम तथा ओवरऑल द्वितीय स्थान मॉयल इंडिया लिमिटेड की महिला टीम ने हासिल किया।

पारितोषिक वितरण समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी, निदेशक (मानव संसाधन) हेमंत पांडे, उप महानिदेशक खान सुरक्षा, वेस्ट जोन, रामावतार मीना, उप महानिदेशक खान सुरक्षा, नार्थ जोन नीरज कुमार एवं मॉयल इंडिया लिमिटेड के निदेशकगण उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे वरिष्ठ अधिकारीगण, मॉयल इंडिया लिमिटेड, एचसीएल, आरसीसीएल एवं सनफ्लैग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *