54 वां ऑल इंडिया माइंस रेस्क्यू कॉम्पिटिशन–2025, 2 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हुआ

नागपुर।54वां ऑल इंडिया माइंस रेस्क्यू कॉम्पिटिशन – 2025 (कोल और मेटल) दो दिसंबर 2025 को सुबह  WCL परेड ग्राउंड, माइंस रेस्क्यू स्टेशन (MRS), नागपुर में शुरू हुआ, जिसे मॉयल लिमिटेड द्वारा गर्व से आयोजित किया गया। यह प्रतिष्ठित नेशनल लेवल का इवेंट डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी (DGMS) के तहत आयोजित किया जा रहा है।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि,  राम अवतार मीणा, डिप्टी डायरेक्टर जनरल (वेस्टर्न ज़ोन), DGMS, नागपुर और  एन.पी. देवरी, DMS और चीफ जज मौजूद थे। इस इवेंट में DGMS, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) और मॉयल लिमिटेड  के कई विशिष्ट अतिथियों और वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों  ने भाग लिया, जिन्होंने प्रतिभागी सभी रेस्क्यू टीमों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस वार्षिक प्रतियोगिता का उद्देश्य, खान सुरक्षा  के उच्चतम मानकों को बनाए रखना और बढ़ावा देना, आपातकालीन तैयारी को बढ़ाना और देश भर में कोल और मेटल माइनिंग सेक्टर की रेस्क्यू टीमों के बीच समन्वय और टीमवर्क को मजबूत करना है। प्रतियोगिता के दौरान अलग-अलग माइनिंग ऑर्गनाइज़ेशन की प्रतिभागी टीमें कठिन रेस्क्यू ड्रिल और टेक्निकल इवेंट में हिस्सा लेंगी।इस कार्यक्रम में 19 कंपनियों की 36 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें सात पूरी तरह से महिला टीमें हैं। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में महिला टीमों ने हिस्सा लिया है। मॉयल लिमिटेड को इस महत्वपूर्ण, सार्थक कार्यक्रम को मेजबानी  करके गर्व महसूस हो रहा है, जो भारतीय खनन में सुरक्षा और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *