एनसीएल में धूम-धाम से मनाया गया कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस

सोनभद्र/सिंगरौली।शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)में होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर एनसीएल के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन),मनीष कुमार, निदेशक (वित्त)  रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)आशुतोष द्विवेदी ने मुख्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रम शहीदों को नमन किया। 

इस दौरान एनसीएल के श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्यगण, सीएमएस से  अजय कुमार यादव, आरसीएसएस से  लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से  अशोक मिश्रा, एचएमएस से  अशोक कुमार पाण्डेय, एनसीएल के सभी विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे।

कोल इंडिया के 51 वें स्थापना दिवस पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन),मनीष कुमार ने सभी कर्मियों और हितग्राहियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होने कहा कि स्थापना काल से लेकर अभी तक कोल इंडिया अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से देश की ऊर्जा सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान दे रही है। उन्होने  कोल इंडिया की विकास यात्रा में प्रत्येक कर्मी के समर्पण, श्रम और निष्ठा से किए गए कार्यों हेतु धन्यवाद दिया। 

इसके अतिरिक्त मनीष कुमार ने कहा कि कोल इंडिया आसपास के समुदायों के आर्थिक सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस दौरान उन्होने एनसीएल की सतत एवं हरित खनन सहित  सामुदायिक सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को भी  रेखांकित किया।

एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कोल इंडिया स्तर पर स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम कोलकाता स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में एनसीएल को कॉर्पोरेट स्तर व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *