पीपलकोटी | 4 अगस्त 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 444 मेगावाट विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) के निर्माण कार्य में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आज पावर हाउस के सर्विस बे से यूनिट संख्या-2 की स्टेरिंग को उसकी निर्धारित स्थिति पर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया।
स्टे रिंग के दोनों हिस्सों को सर्विस बे में चक्रीय वेल्डिंग द्वारा जोड़ा गया, थर्मल तनाव से राहत दी गई, और उसके बाद नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग की गई। प्रथम चरण के कंक्रीटिंग कार्य पूर्ण होने के पश्चात यह स्थापना की गई।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख अजय वर्मा, के.पी. सिंह (महाप्रबंधक, टीबीएम/सामाजिक एवं पर्यावरण), रवींद्र सिंह राणा (एजीएम, विद्युत यांत्रिक),बी.एस. पुंडीर(एजीएम, योजना एवं सुरक्षा),ए.के. श्रीवास्तव (एजीएम, वित्त एवं लेखा), संजय ममगाईं (एजीएम, हाइड्रो मेकैनिकल),एस.पी. डोभाल (एजीएम, पावर हाउस), करण बर्गली (डीजीएम, विद्युत यांत्रिक), अनिल राज (वरिष्ठ प्रबंधक, विद्युत यांत्रिक) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं समर्पित टीम सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अजय वर्मा ने कहा:
“विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है और इसके समयबद्ध पूर्णता के लिए समर्पित प्रयास आवश्यक हैं। यूनिट संख्या-2 की स्टेरिंग की स्थापना इस यूनिट के यांत्रिक निर्माण में एक प्रमुख उपलब्धि है, जो हमारी टीम की अटूट प्रतिबद्धता, तकनीकी दक्षता और समर्पण का परिचायक है। यह उपलब्धि परियोजना को समय पर पूरा करने की दिशा में हमारी गंभीरता को दर्शाती है। टीएचडीसीआईएल, देश की ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और वीपीएचईपी को अपनी उत्कृष्टता के मार्ग में एक और गौरवशाली मील का पत्थर मानता है।”

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।