दुद्धी, सोनभद्र। शनिवार को दुद्धी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम वागीश शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस दौरान भूमि विवाद सहित अन्य मामलों के कुल 36 जन शिकायती पत्र आये जिसमें 2 मामले का निस्तारण मौके पर तथा 1 मामलें का निस्तारण टीम द्वारा किया गया। शेष 33 मामलों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। दोपहर करीब 12 बजे एडीएम तहसील समाधान दिवस से चले गए।
एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि फरियादियों के शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही संबंधित विभाग के अधिकारी ना करे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। इस मौके पर एडिशनल एसपी टी एन टी, सीओ राजेश कुमार राय, तहसीलदार अंजनी गुप्ता,नायब तहसीलदार ओपी सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार,बीडीओ दुद्धी राम विशाल चौरसिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
