सोनभद्र। उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को आयोजित किए जाने वाले समाधान दिवस (संभव) के क्रम में1 सितम्बर 2025 को नगर निकायों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद एवं अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से की।
जनसुनवाई में नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 3, नगर पंचायत घोरावल में 2, नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा में 2, नगर पंचायत चोपन में 5, नगर पंचायत ओबरा में 2, नगर पंचायत रेनुकूट में 5, नगर पंचायत पिपरी में 4, नगर पंचायत दुद्धी में 2, नगर पंचायत डाला बाजार में 3 तथा नगर पंचायत अनपरा में 3 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस प्रकार विभिन्न नगर निकायों में कुल 31 शिकायतें दर्ज की गईं। शिकायतों में मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति एवं मार्ग प्रकाश की समस्याएँ सम्मिलित रहीं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा अधिकांश शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जनता की समस्याओं को सुनना एवं उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है, जिस पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के मा० सदस्यगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

