सोनभद्र। जनपद में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना शक्तिनगर पुलिस ने 30 ग्राम अवैध हेरोईन अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हेरोईन बिक्री से खरीदी गई स्विफ्ट डिजायर कार समेत नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री अमीत कुमार के मार्गदर्शन में, थानाध्यक्ष शक्तिनगर श्री कमल नयन दूबे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 27 जनवरी 2026 की रात लगभग 11:55 बजे मुखबिर की सूचना पर कोहरौल पानी टंकी के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील भारती निवासी निमियाटाड़ बस्ती, थाना शक्तिनगर ने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से हेरोईन की बिक्री में लिप्त है। उसने स्वीकार किया कि हेरोईन बाहर से मंगाई जाती थी और पुड़िया बनाकर फुटकर व थोक में बेची जाती थी। हेरोईन की बिक्री से मिली रकम से उसने स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी। अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।पुलिस ने मामले में NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
