भारतीय जीवन बीमा निगम के 257 अभिकर्ता हुए सम्मानित, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

रेणुकूट। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा में शुक्रवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 257 अभिकर्ताओं को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उस ऐतिहासिक उपलब्धि में योगदान के लिए दिया गया जिसमें एलआईसी ने एक ही दिन में सर्वाधिक पॉलिसी जारी करने का रिकॉर्ड बनाया था।शाखा प्रबंधक संतोष कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2025 को भारतीय जीवन बीमा निगम ने देशभर में एक ही दिन में 5,88,107 पॉलिसी जारी की थीं। इस विश्व रिकॉर्ड को बनाने में 4,52,839 अभिकर्ताओं का योगदान रहा, जिसमें रेणुकूट शाखा के 257 अभिकर्ता भी शामिल थे। उनकी इस महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देते हुए शुक्रवार को सभी को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शाखा प्रबंधक पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि  “निगम के अभिकर्ता उसकी नींव के पत्थर हैं। यदि अभिकर्ताओं का योगदान न हो, तो निगम की उन्नति असंभव है। आज जो विश्व रिकॉर्ड एलआईसी ने बनाया है, वह अभिकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।” इस अवसर पर शाखा परिसर उत्साह और गौरव के वातावरण से गूंज उठा। कार्यक्रम में संदीप बरनवाल,  गिरीश शुक्ला, डॉ शशांक त्रिवेदी,रूपेश ठाकुर,अमित त्रिपाठी, संदीप, आर पी राय,अजय कुमार, समेत कई अभिकर्ता एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और आगे भी इसी तरह निगम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *