डाला:-चोपन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के पास महिला का शव मिलने की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से चोपन थाना पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की।मृतका की पहचान जायसवाल बैगा उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई है। मृतका के पति जयसवाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पत्नी शौच के लिए जंगल की ओर गई थी, इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और तहसीलदार ओबरा को मौके पर बुलाकर विधि सम्मत पंचायतनामा की कार्रवाई कराई गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराई।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
