बर्नपुर । इस्को स्टील प्लांट के ई.डी. (वर्क्स) परिसर में 2.6 kWp क्षमता वाला ऑन-ग्रिड सोलर ट्री सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया। यह अभिनव सोलर इंस्टॉलेशन केंद्रीय विद्युत विभाग द्वारा पूरी तरह स्वदेशी रूप से स्वयं के संसाधनों का उपयोग करते हुए डिज़ाइन और निर्मित किया गया। निर्माण एवं स्थापना का कार्य एम/एस फेरो स्ट्रक्ट इंजीनियर्स द्वारा किया गया।
6 मीटर ऊँचा और 4 मीटर फैला यह सोलर ट्री प्रति वर्ष लगभग 3,557 यूनिट बिजली उत्पन्न करेगा, जिससे सालाना लगभग 3.3 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹66,000 (सामग्री) और ₹1,02,000 (सिविल एवं फैब्रिकेशन) रही, और इसका अनुमानित पेबैक पीरियड लगभग 7 वर्ष है। इस सोलर ट्री की विशेषता इसका अद्वितीय ड्यूल-एक्सिस मूवमेंट है, जिसके माध्यम से यह क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर दोनों दिशाओं में घूम सकता है, जिससे पूरे दिन भर में सौर ऊर्जा का अधिकतम दोहन संभव हो पाता है।

परियोजना को पूरा करने के दौरान विंड लोड, संरचनात्मक ऊँचाई, लॉजिस्टिक्स तथा उपकरणों के परिवहन जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) अंकुर भादुरी ने बताया कि इन सभी चुनौतियों के बावजूद टीम ने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस परियोजना को पी.के. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक एवं एस.के. भद्र, महाप्रबंधक (ईएम) का निरंतर सहयोग एवं प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।
सोलर ट्री का औपचारिक उद्घाटन दिप्तेंदु घोष, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ने किया। उन्होंने टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी तथा भविष्य में इस प्रकार की और अधिक स्थायी पहलों की आशा व्यक्त की।
इस नई पहल से ईडी (वर्क्स) कार्यालय परिसर सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा चुका है और अब ग्रीन बिल्डिंग की श्रेणी में आ गया है, क्योंकि इसकी लगभग पूरी विद्युत आवश्यकता नवीनीकरणीय ऊर्जा से पूरी हो रही है।
इसी तरह के सोलर ट्री पहले ही बर्नपुर हाउस, ईडी (एमएम) गार्डन, मिल्स कॉम्प्लेक्स, सीसीएएस, सीओ एंड सीसी तथा सिंटर प्लांट जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए जा चुके हैं। विभाग का लक्ष्य इस पहल को पूरे संयंत्र परिसर में विस्तार देना है, जिससे आईएसपी की हरित ऊर्जा और सतत विकास के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।