सोनभद्र, सिंगरौली। एनसीएल के ककरी क्षेत्र के एकलव्य मैदान में आज जोश और उत्साह से लबरेज माहौल में 16वीं अंतर-क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। एनसीएल के सभी क्षेत्रों और इकाइयों से टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में 370 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 130 महिला प्रतिभागी हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि निदेशक (तकनीकी/संचालन), एनसीएल सुनील प्रसाद सिंह ने सुरक्षा ध्वज फहराकर की। तत्पश्चात उन्होंने परेड की सलामी ली और सभी प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिला कर्मियों के साथ-साथ एनसीएल परिवार की होम मेकर्स (गृहणियों) की भागीदारी, घर से लेकर कार्यस्थल तक प्राथमिक उपचार और सुरक्षा की संस्कृति में नारी शक्ति की सशक्त भूमिका को रेखांकित कर रही है।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुनील प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में जोश और उत्साह के साथ प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया। चिकित्सा सेवा में फर्स्ट एडर की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार की जानकारी और सजगता, सुरक्षित कार्यस्थल की अनिवार्य शर्त है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल अच्छे प्राथमिक उपचारकर्ता तैयार करते हैं बल्कि ज्ञान और अनुभव भी बढ़ाते हैं। उन्होंने एनसीएल के चिकित्सा एवं सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मियों और संविदा कर्मियों को इस आयोजन में योगदान हेतु सराहा।
एनसीएल की लगभग 6000 घरेलू गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनने हेतु दिए गए प्रशिक्षण को नवाचारी पहल बताते हुए उन्होंने इसे एनसीएल की सामाजिक जिम्मेदारी और सशक्त नारी शक्ति के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) पी. डी. राठी, सीएमएस (एनसीएल) विवेक खरे, सीएमएस (एनएससी) पंकज कुमार, महाप्रबंधक ककरी क्षेत्र प्रदीप कुमार जाना तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न परियोजनाओं ने प्रदर्शनियाँ भी लगाईं हैं ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
