करमा, सोनभद्र। (जीजी न्यूज)। कंपोजिट विद्यालय करमा में शनिवार को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा गृहे गृहे संस्कृतम् योजना अंतर्गत सरल संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा का 12 दिवसीय कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापक एस, एन, वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि आज संस्कृत भाषा की महत्ता को घर घर तक पहुंचाने का काम बहुत सराहनीय है। संस्कृत भाषा का आज विलोप होता जा रहा है।
ऐसे में बारह दिनों तक संस्कृत भाषा को हर बच्चों को सिखाया गया वह अच्छी पहल है। संस्कृत शिक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान द्वारा विद्यालयों में 12 दिवसीय शिक्षण कक्षा चलाकर बच्चों को सरल, बोलचाल की भाषा बोलने के लिए सिखाया जाता है। उन्होंने संस्कृत भाषा में गीत के माध्यम से सिखाया। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि जिस बच्चे को संस्कृत व्याकरण सीखना हो कभी भी सीख सकता है। उक्त अवसर पर, सरोज त्रिपाठी, सीमा चतुर्वेदी, स्वाती शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
