पकरी बारवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट की 100 वीं माइन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

हजारीबाग, – पकरी बारवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (PB-CMP) ने अपनी 100वीं माइन/पिट सुरक्षा समिति की बैठक का सफल आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब ने की। बैठक में NTPC, थ्रिवेनी सैनीक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (TSMPL), CBCMP और KDCMP के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, 30 सितंबर 2016 को हुई पहली सुरक्षा समिति बैठक के बाद से हासिल की गई प्रमुख सुरक्षा उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। समिति ने सुरक्षा मानकों को लगातार बेहतर बनाने और खनन कार्यों में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की। फैज तैयब ने TSMPL के योगदान की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने ‘सुनो थ्रिवेनी’ एआई आधारित डिविएशन रिकॉर्डिंग एप्लिकेशन लागू किया है, जिससे वास्तविक समय में सुरक्षा की निगरानी संभव हो सकी है। इसके अलावा, ड्रग परीक्षण किट्स की खरीद कर कार्यस्थल को और अधिक सुरक्षित बनाने के प्रयास किए गए हैं।

बैठक में ‘सुरक्षा नेता’, ‘नियर मिस रिपोर्टर्स’ और ‘सुरक्षा सितारे’ को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को दिए गए जिन्होंने सुरक्षा प्रतिबद्धता और उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

इस अवसर पर फैज तैयब ने कहा, “हमारी 100वीं सुरक्षा बैठक हमारे कार्यबल की सुरक्षा और भलाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह हमारी सुरक्षा पहलों की सफलता और कार्यस्थल को सुरक्षित बनाए रखने की हमारी निरंतर कोशिशों को दर्शाता है।”

पकरी बारवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने सुरक्षा उपायों को लगातार सशक्त बनाने और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। यह परियोजना अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *