दुद्धी सोनभद्र। कड़ाके की ठंड ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को परेशान कर रखा है। इससे निजात दिलाने के लिए दुद्धी तहसील प्रशासन ने कमर कस ली है। क्षेत्रीय लेखपालों के माध्यम से कंबल वितरण का कार्य शुरू हो गया है।
रजिस्ट्रार खरपत्तू ने बताया कि पहली खेप में कुल एक हजार कंबल तहसील पहुंच चुके हैं। इन्हें क्षेत्र के सभी लेखपालों में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि कंबल केवल जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचें, ताकि गरीब ग्रामीणों को सर्दी की मार से राहत मिल सके। लेखपाल विनय कुमार गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के टेढ़ा गांव में कुल 30 कंबल वितरित कर दिए गए हैं। इसी तरह अन्य लेखपाल भी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे के आधार पर वितरण कर रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी कंबल जरूरतमंदों तक पहुंच जाएं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
