शिक्षा व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को मिलेगा डीजी मेरिट स्कॉलरशिप का लाभ
बेगूसराय। अपने कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने डीजी मेरिट छात्रवृत्ति योजना में बड़े सुधारों को मंजूरी दी है। अब शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीआईएसएफ कर्मियों के सभी वार्ड्स (बच्चों) को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नए मानदंडों के तहत कुल 567 छात्र लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के तहत कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी वार्ड्स को छात्रवृत्ति दी गई है। पहले केवल 150 छात्रों को यह लाभ दिया जाता था, पर अब यह सीमा समाप्त कर दी गई है।नए नियमों से मेधावी छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा और उन्हें उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरणा प्राप्त होगी।पहली बार, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले सीआईएसएफ कर्मियों के पाँच वार्ड्स को भी महानिदेशक मेरिट छात्रवृत्ति के अंतर्गत सम्मानित किया गया है।इसके अलावा, कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए सीआईएसएफ कर्मियों के आठ वार्ड्स को भी विशेष रूप से बढ़ी हुई छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई है, जिससे उनके बलिदान को सम्मानित किया जा सके।संपूर्ण आवेदन और स्वीकृति प्रक्रिया को अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे पारदर्शिता, सुगमता और समयबद्ध निपटान सुनिश्चित हुआ है। इससे दूरस्थ स्थानों पर रहने वाले कर्मियों के वार्ड्स भी आसानी से आवेदन कर पा रहे हैं।शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कुल ₹1.26 करोड़ की राशि महानिदेशक की योग्यता छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वितरित की गई है।शैक्षणिक छात्रवृत्ति के मानदंड:80–90% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹20,00090% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹25,000यह सुधार सीआईएसएफ के कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ संगठन और कर्मचारियों के बीच विश्वास एवं प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यह पहल सीआईएसएफ के प्रेरक सिद्धांत “सर्वोपरि कल्याण” को साकार करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
