बोकारो।6 अक्टूबर को बी एस एल के चिकित्सा और सुरक्षा विभाग में पदस्थापित 08 पदाधिकारियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में एक सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा उपस्थित थीं. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री नीता बा ने सुरक्षा शपथ के बाद सभी पदाधिकारीयों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया और बदलते तकनीकी परिवेश के अनुसार पदाधिकारीयों को अपनी दक्षता को बढाने हेतु प्रेरित किया.
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए श्री एस. एन मिश्रा सहायक प्रबंधक (ज्ञानार्ज़न एवं विकास) ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के आयोजन तथा सफल सञ्चालन में नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
