सोनभद्र। राष्ट्रीय लोकदल के संगठन विस्तार एवं आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री आदरणीय चौधरी जयंत सिंह जी पूर्वी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, जिसमें 23 जून को वाराणसी तथा 24 जून को सोनभद्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रेसवार्ता करेंगे।
उक्त कार्यक्रम को लेकर चौधरी साहब के निर्देश पर युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल 19 जून से 25 जून तक विभिन्न जनपदों का दौरा कर युवाओं के साथ बैठक कर रालोद अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु युवाओं को प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश कार्यालय से प्राप्त होने पर युवा रालोद के प्रदेश सचिव अभय सिंह पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष जी का कार्यक्रम 19 जून को मिर्जापुर, 20 जून को वाराणसी, 21 जून को सोनभद्र, 22 जून को चुनार मिर्जापुर, 23 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ वाराणसी, 24 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ सोनभद्र में रहेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।